महाराष्ट्र के नॉन-टाइगर जोन में बाघिन ने दिया 5 शावकों को जन्म - Jio News Live

Breaking

Sunday, October 21, 2018

महाराष्ट्र के नॉन-टाइगर जोन में बाघिन ने दिया 5 शावकों को जन्म

महाराष्ट्र के चंद्रपुर कस्बे के दूरस्थ इलाके में एक साल पहले एक बाघिन ने शावकों को जन्म दिया और तबसे वह उन्हें पाल रही है। वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट की नजर में यह एक दुर्लभ संयोग है। उनका कहना है कि शायद ऐसी पहली घटना है जहां बाघिन एक गैर सुरक्षित इलाके में बच्चे को पाल रही है जो टाइगर रिजर्व या अभ्यारण्य के तहत नहीं आता है।

from Maharashtra महाराष्ट्र News, Maharashtra News in Hindi, महाराष्ट्र समाचार, खबरें| http://bit.ly/2EBCmr5

No comments:

Post a Comment