कोलकाता संसद के दोनों सदनों में पास कृषि बिलों को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है। इस बीच बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने विधेयक को किसानों के लिए हानिकारक बताया तो बीजेपी नेता ने भी इस पलटवार किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को सीएम को चुनौती दी कि वह साबित करें कि किसानों को नुकसान पहुंचाएंगे। विजयवर्गीय ने इस दौरान टीएमसी पर गंभीर आरोप भी लगाए। बता दें कि संसद ने हाल ही में कृषि विधेयकों को पारित किया है। विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि संसद में विधेयकों के पारित होने के बाद तृणमूल कांग्रेस बेचैन हो गई, क्योंकि पार्टी बिचौलियों को संरक्षण देती है जो किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से वंचित करते हैं और उनका मुनाफा छीन लेते हैं। वहीं, इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने दावा किया कि विधेयक किसानों को एमएसपी से वंचित करेंगे और देश को भुखमरी की कगार पर ले जाएंगे। टीएमसी पर लगाए आरोप इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विजयवर्गीय ने पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधेयक के पारित होने के बाद, छोटे और हाशिए पर पड़े किसान अपनी उपज को देश में कहीं बेच सकते हैं और इससे उनकी आय में वृद्धि होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे तृणमूल कांग्रेस का नेतृत्व चिंतित हो गया, क्योंकि राज्य के विभिन्न हिस्सों में पार्टी द्वारा समर्थित सोसाइटी बहुत कम दाम पर सीधे किसानों से उपज खरीदती हैं। विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि अगर किसानों का उत्पीड़न रुकता है तो ममता बनर्जी की पार्टी गुस्सा हो जाएगी। वे किसानों की परेशानियों पर सिर्फ बयान देते हैं।
from Other State News, Other News in Hindi, अन्य राज्य समाचार, अन्य राज्य खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Ewfj1H
No comments:
Post a Comment