कांग्रेस का आरोप, असम पुलिस में अपने काडर घुसाना चाहता है RSS, बीजेपी नेता ने इसलिए लीक कराया पेपर - Jio News Live

Breaking

Friday, September 25, 2020

कांग्रेस का आरोप, असम पुलिस में अपने काडर घुसाना चाहता है RSS, बीजेपी नेता ने इसलिए लीक कराया पेपर

गुवाहाटी परीक्षा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेन ने गुरुवार को कहा कि के प्रश्नपत्र लीक घोटाले में बीजेपी एक वरिष्ठ नेता शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि इसके पीछे आरएसएस का हाथ है। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि आरएसएस अपने काडर को राज्य पुलिस बल में प्रवेश दिलाने की योजना बना रहा है। विपक्षी पार्टी ने मामले की हाई कोर्ट के किसी मौजूदा न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की। वहीं ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) ने राज्य भी में प्रदर्शन किया और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल का पुतला दहन किया। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रिपुन बोरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की पुलिस बल में अपने काडर को प्रवेश कराने की योजना थी इसलिए बीजेपी के नेता इस प्रक्रिया में शामिल थे। हाई कोर्ट के जज से जांच की मांग घोटाले के संबंध में बीजेपी किसान मोर्चे के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य डिबान डेका का नाम सामने आया है। राज्यसभा सदस्य बोरा ने कह कि असम पुलिस मुख्यमंत्री के अधीन आती है। पुलिस के खिलाफ पुलिस विभाग की जांच निष्पक्ष कैसे हो सकती है? हम हाई कोर्ट के किसी वर्तमान न्यायाधीश से निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।


from Other State News, Other News in Hindi, अन्य राज्य समाचार, अन्य राज्य खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3mSi6np

No comments:

Post a Comment